बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड से शराब लेकर आ रही कार खंभे से टकराई, जलकर हुई राख, चालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

झारखंड से शराब लेकर आ रही कार खंभे से टकराई, जलकर हुई राख, चालक गंभीर रूप से हुआ जख्मी

BANKA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में आये दिन अवैध रूप से शराब की तस्करी हो रही है। इसी कड़ी में बांका जिला के बौसी हंसडीहा मुख्य मार्ग भंडारीचक के समीप शराब से लदी एक कार पुलिस के डर से तेज रफ्तार से भाग रही थी। 


भागने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। जिससे कार में भीषण आग लग गई। आग इतना भीषण थी की थोड़ी ही देर में कार जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गई। वही कार चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी चालक को स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर प्रखंड निवासी पंकज चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

वही प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कार में शराब भरे होने के कारण टकराने से आग लग गई। हालाँकि चालक की स्थिति में सुधार होने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाने की बात पुलिस की ओर से कहीं जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।

बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट 

Suggested News