मुझे नहीं चाहिए काली बीवी...इतना बोला और फिर क्या हुआ !

बिहार के बक्सर से एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीवी के रंग से परेशान उसके पति ने उसके ऊपर तेजाब डालकर उसे बुरी तरह से झुलसा दिया। झकझोरकर रख देनेवाला ये मामला इटाड़ी थाना के हकीमपुर गांव का है। सोनू पासवान पर आरोप है कि वो अपनी पत्नी के रंग से काफी परेशान था। उसकी पत्नी काले रंग की बतायी जा रही है और उसे गोरी बीवी की चाहत थी। कई बार दोनों के बीच इसको लेकर झगड़ा भी हुआ था, बाद में बड़े-बुजुर्गों की मदद से मामला शांत हुआ। 22 मई को भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ गयी कि सोनू ने अपनी पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आनन-फानन में पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है। 

CASE-FILED-AGAINST-HUSBAND-IN-ACID-INCIDENT3.jpg

पीड़िता ने बताया कि साल 2015 में साहेब पासवान के बेटे सोनू पासवान से उसकी शादी हुई थी। शादी के शुरुआती दिनों से ही वो काले रंग को लेकर ताना देता था और मारपीट करता था। इधर, मौके का फायदा उठाकर आरोपी सोनू फरार हो गया। एसपी ने बताया कि 25 मई को पीड़िता ने महिला थाना में अपने पति, सास-ससुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सभी आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।