PATNA: सीआईबी, आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने पटना में ट्रैवल एजेंसी से रेलवे टिकट बुकिंग के खेल का पर्दाफाश किया है। बोरिंग रोड के भगवती कॉप्लेक्स में सीबीआई, आरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर 50 हजार से ज्यादा मूल्य के रेलवे टिकट बरामद किया है।
छापेमारी के दैऱान कृष्णा इंटरप्राइजेज के सीताराम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरपीएफ कुछ दिन पहले ही पता चला था कि इस ट्रैवल एजेंसी से तत्काल टिकट की बुकिंग का खेल चल रहा है। इसके बाद आज छापेमारी की गई।
ट्रैवेल एजेंट के ऑफिस से कई रेलवे टिकट, कंप्यूटर, लैपटॉप, एटीएम और 16000 रुपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार एजेंट से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: एनआरसी और सीएए की पक्ष में लोगों ने कई जगहों पर निकाली रैली, समर्थन में लगाये नारे