CBSE इसी सत्र से देश भर में लेगी 8वीं बोर्ड की परीक्षा, एकेडेमिक डायरेक्टर ने बताया - कैसे लेंगे एग्जाम

PATNA : देश के कुछ राज्यों में 10वीं बोर्ड की तरह 8वीं बोर्ड परीक्षाएं ली जाती हैं। अब इसी व्यवस्था CBSE देश भर में संचालित अपने तमाम स्कूलों में 8वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित करने जा रही है। बताया जा रहा है कि मौजूद शिक्षण सत्र से ही इसकी शुरूआत की जाएगी। सीबीएसई के एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. जोसेफ इमैनुएल की मानें तो । बिहार समेत देशभर के 20 हजार स्कूलों में इसकी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न अर्थात एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा आधे घंटे की होगी। स्कूलों को इसके लिए कंप्यूटर लैब और उपकरण की व्यवस्था करनी होगी। इसका उद्देश्य बच्चों की काबिलियत को पहचाना है कि उन्होंने जो पढ़ाई की है वह उन्हें समझ में आ रही है या नहीं।
सीबीएसई के एकेडमिक डायरेक्टर ने बताया कि यह भी पता भी करने की काशिश होगी की विद्यार्थी नौंवी कक्षा में जाने योग्य है या नहीं। बोर्ड अब तक प्रायोगिक तौर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इस पर काम कर रहा था। पटना के सेंट माइकल हाईस्कूल को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था।
पटना के अन्य स्कूलों को भी शामिल किया जाएगा
पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना के सेंट माइकल में बोर्ड ने पहले शिक्षकों की ट्रेनिंग दी थी। बताया गया था कि उन्हें परीक्षा कैसे लेनी है और बच्चों को परीक्षा के लिए कैसे तैयार करना है। यह सबकुछ एक महीने से कम के वक्त में बताया गया था। इसके बाद 25-30 बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। अब बोर्ड इसमें पटना के और स्कूलों को जोड़ेगा।
स्कूलों को जारी कर दिया गया है निर्देश
कहा कि बिहार समेत सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया जाएगा है कि आठवीं बोर्ड लागू होने से पहले अपने स्कूलों में पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। इसकी पूरी मॉनिटरिंग भी होगी।
बिहार की तरह लागू होगी बैगलेस डे
उन्होंने बैगलेस डे पर बात करते हुए कहा कि सीबीएसई ने पहले ही इसकी घोषणा की थी। इसका काम भी जल्द ही स्कूलों में देखने को मिलेगा। बता दें कि प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में माह के अंतिम सोमवार को बैगलेस डे मनाया जाता है और बच्चों को सिर्फ खेलकूद और दूसरी प्रतियोगिता में शामिल कराया जाता है।