Bihar News: पटना से संदिग्ध हालात में पकड़ाया बांग्लादेशी युवक, मचा हड़कंप
Bihar News: पटना से सटे बाढ़ से पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को संदिग्ध हालात में पकड़ा है। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। युवक के पास से पुलिस ने टिकट भी बरामद किया है।

Bihar News: भारत पाकिस्तान तनाव के बाद से ही सभी राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस किसी भी संदिग्ध युवक पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। युवक बांग्लादेशी बताया जा रहा है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने युवक को बाढ़ से पकड़ा है। युवक का नाम फारुख शेख बताया जा रहा है।
बांग्लादेशी युवक धराया
जानकारी अनुसार बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना की पुलिस ने फारुख शेख को पकड़ा। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने घोसवारी की सड़कों पर युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा। तब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम फारुख शेख बताया। युवक बांग्लादेश के नौराईल का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
पुलिस की पूछताछ जारी
वहीं पुलिस ने मौके से युवक को डिटेन कर लिया। युवक के पास आधार कार्ड और मुबंई से गुवाहाटी की टिकट बरामद हुई है। युवक ने बताया कि वो 14 महीने से मुंबई के मीरा रोड में रहते हुए राज मिस्त्री का काम करता था। वहीं पुलिस युवक को अपने साथ ले गई और उससे पूछताछ कर रही है।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट