राजधानी में चेन और मोबाइल छिनतई बरक़रार अपराधी दे रहे लगातार पुलिस को चुनौती

राजधानी में चेन और मोबाइल छिनतई बरक़रार अपराधी दे रहे लगातार पुलिस को चुनौती

PATNA : राजधानी पटना में अपराध और अपराधी बेलगाम हो गए है आये दिन पटना में लगातार छिनतई ,ठगी ,बाइक चोरी, मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पटना पुलिस को ठेंगे पर रख रहे है। ऐसे में पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ खड़े होते नजर आ रहा है। ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पॉश इलाका राजेंद्र नगर रोड नंबर दो बिजली ऑफिस के पीछे का बतलाया जा रहा है जहां एक काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बाजार से सब्जी लेकर पार्क मॉर्निंग वाक करने जा रहे जगत नारायण रोड की पीड़िता रेखा सिन्हा के गले में पहने लगभग पंद्रह ग्राम के एक लाख से ज्यादा कीमत के सोने की चेन को बड़ी आसानी से छिनतई कर फरार हो गए।

पीड़िता रेखा सिन्हा वैशाली गोलंबर से होकर पार्क आती CCTV में दिखी

कदमकुआं की पुलिस ने मामले के संज्ञान में आते ही घटना स्थल का मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की कई तस्वीरों को देखा जिसमे पैदल वैशाली गोलंबर से पार्क की तरफ पीड़िता आती दिखी और चेन छिनतई करने वाले अपराधियों की तस्वीर नजर आ रही है। जिसमे अपराधी घटना को अंजाम देते नजर आया है पुलिस की माने तो अपराधी चिन्हित हुए है जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Find Us on Facebook

Trending News