पटना पहुंचे चक्रपाणि महाराज, चित्रगुप्त आदि मंदिर में आयोजित “ संगत - पंगत “ में होंगे शामिल

पटना पहुंचे चक्रपाणि महाराज, चित्रगुप्त आदि मंदिर में आयोजित

PATNA : आज विश्व हिंदू परिषद के एवं अखिल भारतीय संत समाज के अद्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज पटना पधारे। इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे। बता दें कि स्वामी चक्रपाणी महाराज कल श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में आयोजित “ संगत - पंगत “ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगें। जिसको लेकर बड़ी तैयारी की गई है।