PATNA: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मौसम में बदलाव आया है. कुछ दिन पहले तक राजधानी पटना भीषण लू-गर्मी के चपेट में था. जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो गया था. इस वजह से सरकारी व निजी स्कूलों के टाईम टेबल में बदलाव किया गया था. अब मौसम में सुधार हुआ है. इसके बाद स्कूलों की टाइमिंग में फिर से बदलाव किया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. अब सोमवार से नए टाईम के अनुसार स्कूल संचालित होंगे.
पटना डीएम ने जारी किया आदेश
पटना के डीएम ने आदेश दिया है कि मौसम में बदलाव हुआ है. लिहाजा स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि को लेकर टाइम टेबल में बदलाव किया जाता है. अब सभी शैक्षणिक गतिविधियां दोपहर 11:30 तक होगी. जिलाधिकारी ने 18 अप्रैल को आदेश जारी कर 10:45 बजे तक ही कक्षा लेने का आदेश दिया था.
