बिहार में चेहलुम की छुट्टी की तारीख बदली, जन्माष्टमी का अवकाश रद्द होने से परेशान शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

पटना. बिहार में चेहलुम की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा कि चेहल्लुम की छुट्टी अब 7 सितम्बर को होगी. पहले यह छुट्टी 6 सितम्बर को थी.
दरअसल, चाँद नहीं दिखाई देने के कारण चेहलुम की छुट्टी में बदलाव किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कहा गया कि अब राज्य में चेहलुम की छुट्टी नए आदेश के अनुरूप 7 सितम्बर को होगी. इससे बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों गुरुवार 7 सितम्बर को छुट्टी रहेगी.
वहीं इस बदलाव से बिहार के शिक्षकों को भी बड़ी राहत मिली है. शिक्षा विभाग ने हाल ही में जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर दी थी. इससे 7 सितम्बर को मनाए जाने वाले जन्माष्टमी को स्कूलों में छुट्टी नहीं रहती लेकिन अब चेहलुम की छुट्टी एक दिन आगे बढने से 7 सितम्बर को स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी.