पत्रकार हत्याकांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को दिया सख्त निर्देश, आरोपियों की गिरफ्तारी पर आया बड़ा बयान

पत्रकार हत्याकांड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस को दिया सख्त निर्देश, आरोपियों की गिरफ्तारी पर आया बड़ा बयान

पटना. बिहार के अररिया में एक पत्रकार की गोलीमारकर हत्या करने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरीय अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है. उन्होंने शुक्रवार को पटना हवाई अड्डा पर नवनिर्मित सिविल विमानन निदेशालय भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. जैसे ही उन्हें इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से बात की है. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की शुक्रवार सुबह बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया और ज्यों ही वह घर का दरवाजा खोला, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे स्थित घर का है। इससे दो साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी। जिसमे वह मुख्य गवाह था और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। कारण बदमाशों द्वारा कई बार गवाही नहीं देने से रोका था, बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी। अब इस मामले में नीतीश कुमार ने संज्ञान लेते घटना में आरोपित लोगों पर कार्रवाई करने को पुलिस को निर्देश दिया है. 



Find Us on Facebook

Trending News