JAMUI : जमुई में आज सुबह जिस तरह गरही थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रभार रंजन को बालू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर से कुचल कर माल डाला गया, उसके बाद स्थानीय सांसद व लोजपा रामविलास चिराग पासवान ने राज्य सरकार के काम पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने दारोगा की मौत को लेकर नीतीश कुमार से पूछा है कि क्या बाल तस्करों को सरकार का संरक्षण हासिल है। अगर ऐसा नहीं है तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए हैं। इस दौरान चिराग पासवान में मार गए दारोगा को श्रद्धांजलि दी है।
सोशल मीडिया पर पूछा सवाल
चिराग ने अपन एकस हैंडल पर लिखा कि 'मुख्यमंत्री जी , राज्य में बालू तस्करों का तांडव सिर चढ़ कर बोल रहा है।ऐसे में सवाल आपके नेतृत्व पर भी उठते हैं की क्या ये सब आपके संरक्षण में हो रहा है? और नहीं तो अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए। अवैध बालू खनन से कहीं नदी में डूबने से मौत हो रही है तो कहीं अनियंत्रित वाहन सुरक्षाबलों को कुचल रहे हैं। जरूरी है कोई ठोस कदम उठाकर बिहारियों की जान बचाई जाए।'
दारोगा के परिवार के प्रति जताई संवेदना
चिराग ने लिखा कि 'मेरे संसदीय क्षेत्र जमुई के गढ़ी में बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से दरोगा श्री प्रभात रंजन जी की मौत हो गई एवं होमगार्ड के एक जवान गंभीर रूप से घायल है। मैं मृत दारोगा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायल जवान के शीघ्र स्वास्थलाभ की कामना करता हूं।'
बता दें कि आज सुबह गश्ती के दौरान दारोगा को बालू लदे ट्रैक्टर ने कुचल दिया था, जिसमें उनकी मौत हो गई, वहीं साथ में मौजूद होमगार्ड जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।