बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव की तैयारियों में जुटा लखीसराय जिला प्रशासन, दर्जनों लोगों से भरवाया गया बंधपत्र

चुनाव की तैयारियों में जुटा लखीसराय जिला प्रशासन, दर्जनों लोगों से भरवाया गया बंधपत्र

LAKHISARAI : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 चुनाव की तिथि का अभी एलान नहीं किया गया है. लेकिन चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा जोर -शोर से की जा रही है. जिससे की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सकें. इसी सिलसिले में चुनाव में उपद्रव करने वाले लोगों एवं अपराधियों को चिह्नित कर विभिन्न थानों ने उनके खिलाफ 107 एवं सीसीए किया है. 

बड़हिया एवं बीरुपुर थाना ने मिलाकर 481 लोगों पर 107 एवं 37 पर सीसीए किया है. जिसको लेकर सोमवार को बड़हिया एवं बीरुपुर में कोर्ट लगाई गई. जिसकी सुनवाई एएसडीएम राकेश कुमार ने सुनी. जिसमें बड़हिया में पचास लोगों को दो लाख बंधपत्र 116 के तहत भरवाया गया. जबकि बीरूपुर में पच्चीस लोगों ने बंधपत्र भरा. इस मौके पर बीडीओ नीरज कुमार, अंचलाधिकारी राम आगर ठाकुर, थानाध्यक्ष डीके पाण्डेय और आरक्षी अवर निरीक्षक संजीव कुमार उपस्थित थे.  

क्या बोले पदाधिकारी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शांति को लेकर जिले में 98 लोगों पर सीसीए लगाया गया है. जिसमें बड़हिया प्रखंड में बड़हिया एवं बीरूपुर थाना में 37 है. जिसमें दो बंद कैदी जैतपुर के चंदन कश्यप ऊर्फ चिकु धमाका खुटहा के असगर मियां शामिल हैं. 

बड़हिया एवं बीरुपुर थाना मिलाकर 481 लोगों के खिलाफ 107 किया गया है. जिसको लेकर बड़हिया मे कोर्ट लगाई गई. जिसमें 75 लोगों से दो लाख का बंधपत्र भरवाया गया. उन्होंने कहा कि जो लोग बंधपत्र नहीं भरेंगे. उनके खिलाफ वारंट जारी किया जायेगा और जेल भेजा जाएगा. चाहे कोई क्यो ना हो. सबके लिए कानून एक है. जिला प्रशासन चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से करवाने के लिए कृत-संकल्प है. 

लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट 

Suggested News