बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश ने पंजाब रेल हादसे पर जतायी संवेदना, मरने वालों में 4 बिहार के, दो -दो लाख के मुआवजे की घोषणा

सीएम नीतीश ने पंजाब रेल हादसे पर जतायी संवेदना, मरने वालों में 4 बिहार के, दो -दो लाख के मुआवजे की घोषणा

PATNA : पंजाब के अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना प्रगट की है। उन्होंने कहा कि रेल लाइन के किनारे रावण दहन कार्यक्रम में अगर सतर्कता बरती जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बारे में पहले से सोचना चाहिए था। बिहार के जो निवासी इस घटना में प्रभावित हुए हैं उनके प्रति भी हमारी संवेदना है।

पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे में 60 लोगों की मौत हुई है जिसमें बिहार के 4 लोग शामिल हैं। इस हादसे में गोपालगंज के चंद्रिका यादव,  भागलपुर , सबौर के यतीन्द्र दास और शिवम  तथा  मोकामा के घोसवरी के सतीश कुमार की मौत हुई है। सभी मृतकों के परिजनों को बिहार सीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। अमृतसर के जोड़ा बाजार में शुक्रवार को रेल लाइन के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जब रावण जल रहा था तब पटाखों की तेज आवाज गूंज रही थी। उस समय काफी लोग रेल पटरी के पास ही खड़े थे। उन्हें पटाखों की आवाज में रेलगाड़ी के आने की आवाज सुनायी नहीं दी जिससे ये हादसा हो गया।

Suggested News