बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश भी आज करेंगे वर्चुअल मीटिंग..इन जिलों के नेताओं के साथ के साथ 12 जून तक करेंगे वीडियों कांफ्रेंसिंग से बात

सीएम नीतीश भी आज करेंगे वर्चुअल मीटिंग..इन जिलों के नेताओं के साथ के साथ 12 जून तक करेंगे वीडियों कांफ्रेंसिंग से बात

पटना : कोरोना संकट को देखते हुए राजनीतिक दलों ने अपने सियासी मीटिंग का स्वरूप भी पूरी तरह बदल दिया है, एक तरफ जहां अमित शाह बिहार में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार आज 5 जिलों के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करके बिहार विधानसभा के होने वाले चुनावी संग्राम का जायजा लेंगे. एनडीए के दोनों दलों ने अपने अपने सियासी हिसाब किताब काजोड़ घटाओ शुरू कर दिया है गौरतलब है कि इसी साल बिहार विधानसभा का आम चुनाव भी होने वाला है. इस सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के नेताओं से बात कर फीडबैक लेंगे सभी जदयू नेता और कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से जुड़ सकेंगे

तकनीक के माध्यम से ग्रासरूट तक पहुंचने की कोशिश
बता दें कि जहां बिहार भाजपा आज होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को लेकर पूरी तरह तैयार है वहीं दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रास रूट तक पहुंचने के लिए 38 जिलों के अपने पार्टी नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं कार्यक्रम के मुताबिक आज रविवार सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रतिदिन कम से कम 4 घंटे सभी जिला के जिला अध्यक्षों और और बूथ लेवल के कार्यकर्ता उनसे जुड़ेंगे


बताया गया है कि आज पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण शिवहर सीतामढ़ी और मधुबनी के जदयू नेताओं के साथ सीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर बूथ लेवल तक की स्थिति क्या फीडबैक लेंगे जदयू के सभी जिला विधानसभा प्रभारी एवं जिला अध्यक्षों से कहा गया है की जिला कार्यकारिणी से लेकर बूथ स्तर तक की कमेटी के कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से के माध्यम से जोड़कर सीएम के साथ होने वाली मीटिंग में भाग लें..

 गौरतलब है की आज से लगातार 6 दिनों तक मुख्यमंत्री जदयू के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से लगातार जुड़कर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे और निर्देशित करेंगे बता दें कि 8 जून को 8 जिले सहरसा किशनगंज सुपौल मधेपुरा पूर्णिया अररिया दरभंगा और कटिहार के जदयू नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के साथ के माध्यम से मीटिंग होना तय है वहीं 9 जून को गोपालगंज सारण वैशाली और सिवान 10 जून को बेगूसराय खगड़िया भागलपुर समस्तीपुर बांका जमुई शेखपुरा लखीसराय और मुंगेर के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग होगी इसी तरह 11 जून को भोजपुर पटना नालंदा कैमूर बक्सर और रोहतास जबकि 12 जून को औरंगाबाद गया अरवल जहानाबाद और नवादा के जदयू नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग का आयोजन तय है

कुल मिलाकर देखा जाए तो एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है एक तरफ जहां अमित शाह की वर्चुअल रैली को बिहार भाजपा रियल रैली के तौर पर पेश करने को तैयार है वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार तमाम जिले के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की तैयारी कर चुके हैं इसी बीच प्रमुख विपक्षी दल राजद ने भी अपने तरीके से अमित शाह की वर्चुअल रैली और सीएम की मीटिंग का प्रतीकात्मक विरोध करने की तैयारी भी कर ली है

Suggested News