बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश कुमार ने साल के अंतिम दिन जारी किया संपत्ति का ब्योरा, बेटे निशांत हैं अधिक धनी

CM नीतीश कुमार ने साल के अंतिम दिन जारी किया संपत्ति का ब्योरा, बेटे निशांत हैं अधिक धनी

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल के अंतिम दिन अपनी संपत्ति की घोषमा कर दी है। सीएम के अलावे कैबिनेट के सभी सहयोगियों ने भी अपनी संपत्ति सार्वजनिक कर दी है। हर साल साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री व कैबिनेट के सभी मंत्री अपनी संपत्ति सार्वजिनक करते हैं। सीएम ने पूर्व की भांति इस बार यानी 2021 में अपनी संपत्ति को सबसे पहले जाहिर किया है। इस बार मुख्यमंत्री की चल-अचल संपत्ति की बात करें तो नकद 29 हजार 385 रू, हैं वहीं बेटे निशांत के पास नकद 16 हजार 949 रू हैं।

वही मुख्यमंत्री के बैंक अकाउंट में मामूली रकम है. पीएनबी बोरिंग रोड में ₹2159,7 एसबीआई पार्लियामेंट्री हाउस दिल्ली में ₹3157, एसबीआई पटना सेक्रेटेरिएट में 18000 रू हैं .वही कोई फिक्स डिपाजिट नहीं है .जबकि बेटे निशांत के नाम पर एक.के पूरी एसबीआई बैंक में 99 लाख 6952 रू जमा है. जबकि पीपीएफ एसबीआई में 28 लाख 71 हजार ₹393 हैं. बेटे के पासं बॉन्डस में इन्वेस्टमेंट भी है. एनएसएस पोस्टल सेविंग, इंश्योरेंस पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट में बेटा के नाम पर 25 लाख 52 हजार रुपए हैं. बेटे के नाम पर फोर्ड इकोस्पोर्ट हुंडई ग्रैंड कार है. 

मुख्यमंत्री के पास कुल चल संपत्ति₹16 लाख 51626 है. जबकि बेटे निशांत के पास एक करोड़ 63 लाख 79422 हैं .वही अचल संपत्ति की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर 58लाख 85हजार रू है। वही बेटे के नाम पर एक करोड़ 98 लाख69614 है.

Suggested News