बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CM नीतीश ने चीफ सेक्रेट्री को किया तलबः जनता दरबार में 'सुशासन' की खुली पोल तो हरकत में आये मुख्यमंत्री

CM नीतीश ने चीफ सेक्रेट्री को किया तलबः जनता दरबार में 'सुशासन' की खुली पोल तो हरकत में आये मुख्यमंत्री

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद और अफसरों की लापरवाही का सामने आ रहा है। अधिकांश आवेदन स्थानीय थाना और अंचल के सामने आ रहे। सीएम नीतीश के जनता दरबार में लोक शिकायत निवारण अधिनियम की पूरी पोल खुल गई है। लोक शिकायत में निर्णय आने के बाद आदेश का पालन अधिकारी नहीं कर रहे। आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में 7-8 ऐसे मामले आये जिसमें लोक शिकायत अधिनियम में फैसला आने के बाद भी अँचलाधिकारियों ने उस आदेश का पालन नहीं किया। शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री हरकत में आये और मुख्य सचिव को कहा कि देखिए यह क्या हो रहा है। 

शिकायत से परेशान मंत्री ने चीफ सेक्रेट्री को किया तलब

आज जनता दरबार में कई ऐसे मामले आये जिसमें यह बात सामने आई कि लोक शिकायत में पारित आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा। लगातार यह शिकायत मिलने के बाद सीएम नीतीश अचंभित हो गये। उन्होंने कहा कि हाल ही में मीटिंग हुई तब तो इस तरह के मामले नहीं आये। अब हमने जनता दरबार शुरू किया तो इस बात की जानकारी मिल रही कि अंचल अधिकारी व अन्य अधिकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे। आज सवा घंटे में 6-7 मामले सामने आ गये। यह तो काफी चिंता विषय है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेट्री को बुलाया और कहा कि देखिए यह क्या हो रहा है। आप लोग इस मामले को देखिए। हम भी इस मामले को एक दिन देखेंगे।  

सीएम नीतीश ने अफसर को लगाया फोन

मुजफ्फरपुर से आये इस शख्स की बात सुन कर मुख्यमंत्री ताव में आ गये। तुरंत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाया और कहा कि तुरंत इसको दिखवाइए। युवक कह रहा कि जनता दरबार जाने की बात कहने पर वहां का अधिकारी कहता है कि प्रधानमंत्री के यहां जाओ। यह कह रहा कि बिना पैसे का कुछ नहीं होता। इसकी जांच करवाइए और कार्रवाई करिए। 

दरअसल एक युवक मुख्यमंत्री से शिकायत किया कि उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसको लेकर हम हर जगह गये लेकिन न्याय नहीं मिला। थाना वाला मिला हुआ है। शख्स ने कहा कि हम कहां जायें आप ही बताइए... कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह कहकर युवक फुट-फुट कर रोने लगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने को कहा।


Suggested News