MUZAFFARPUR: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 अगस्त यानी कल मुजफ्फरपुर दौरे पर जा सकते हैं। सीएम नीतीश इस दौरान मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बायपास का निरीक्षण करेंगे। जिसको लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
वहीं आज मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन डीडीसी एसडीओ पूर्वी अमीत कुमार एसडीओ वेस्ट बृजेश कुमार मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन तुर्की थाना के भवन और मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाईपास का निरीक्षण किया है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले के जितने भी थाना के ओपी थे उसको थाना में परिवर्तित कर दिया गया है। सभी थानों में नए भवन का निर्माण हो रहा है ताकि काफी सारे पुलिस बल में महिलाओं की नियुक्ति हो रही है उनको भी किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। इसी को लेकर आज निर्माणाधीन तुर्की थाना के भवन का निरीक्षण किया गया है।
सीएम के कार्यक्रम से हाजीपुर एनएच को दरभंगा फोरलेन से जोड़ने वाली निर्माणाधीन बायपास के काम में तेजी आने की उम्मीद बढ़ गई है। उनके आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान सीएम विकास व निर्माण योजनाओं की समीक्षा करेंगे। तुर्की थाने को जल्द ही नया भवन मिलेगा। हाल में ही तुर्की ओपी को थाना में अपग्रेड किया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट