कल कुशीनगर के खड्डा पहुंचेगे सीएम योगी, नवनिर्मित तहसील भवन का करेंगे लोकार्पण
UP DESK : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कुशीनगर जनपद के नवनिर्मित खड्डा तहसील भवन का लोकार्पण करने पहुंचेंगे। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीए के आगमन से क्षेत्र की जनता तो काफी हर्षित है। वहीं अधिकारी सहमे हुए हैं की कही कोई चूक न हो जाए और गाज गिर जाए।
बता दें की यूपी बिहार के सीमावर्ती कुशीनगर जनपद के खड्डा तहसील के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए चार दिन से युद्ध स्तर पर तैयारी पूरी हो गयी है। बुधवार को योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर खडडा कस्बे के पास बनाए गये हेलीपैड पर उतरेगा। यहाँ से उनका काफिला तहसील मुख्यालय पहुंचेगा और वे भवन को जनता को सौपेंगे। यहा से सौ मीटर दूर श्री गांधी किसान इंटर कॉलेज के खेल परिसर में बनाए गये सभा स्थल पर पहुँच जनता को संबोधित करेंगे। लोगो को सभा स्थल तक लाने के लिए लगभग डेढ सौ वाहन लगाए गये हैं।
डीएम रमेश रंजन ,एसपी धवल जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है। बड़ी तादाद में पीएसी के जवान व खुफिया एजेंसी चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों की सांस अटकी हुई है कि कही कोई चूक न हो जाए और सीएम योगी के कोप का भाजन बनना पड़ जाए। पूरा इलाका योगी के स्वागत में लगे बैनर पोस्टर व झंडा से पटा हुआ है।
उधर भाजपा ने कार्यक्रम सफल बनाने हेतु ताकत झोंक दी है। कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ,खडडा के विधायक विवेकानन्द पांडेय सहित पार्टी से जुड़े तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता तत्परता से जुटे हुए हैं।
विहार सीमा से सटे कुशीनगर जनपद के खडडा तहसील के लोगों को सीएम से काफी उम्मीद है। जनता को आशा है कि गंडक नदी पर भैसहां घाट पर पीपा पुल की जगह पक्का पुल की सौगात मिल सकती है। इसके अलावा कुछ और नयी परियोजनाओं की घोषणा हो सकती है।
कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट