ई-रिक्शा को हटाने को लेकर हुआ विवाद, गाड़ी में बैठी गर्भवती महिला को इतना मारा कि गर्भ में हो गई शिशु की मौत

ई-रिक्शा को हटाने को लेकर हुआ विवाद, गाड़ी में बैठी गर्भवती महिला को इतना मारा कि गर्भ में हो गई शिशु की मौत

BHAGALPUR : कभी-कभी ऐसी घटना होती है, जिसे सुनकर ही दिल पसीज जाता है। भागलपुर के बरारी से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला को जमीन पर गिराकर उसके पेट पर इतने लात-घूंसे मारे कि गर्भ में उसके बच्चे की मौत हो गई। 

बिहार के भागलपुर के बरारी थानाक्षेत्र के खंजरपुर  से जुड़ा है। यहां रहनेवाले सोनू तांती अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति देवी को स्वास्थ्य जांच के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अपने टोटो से ले गया था। वहां से लौटने के बाद उसने अपने बड़े चाचा के घर के सामने टोटो लगा दिया। तभी संजय तांती और उसकी पत्नी नेहा देवी उर्फ टिंकू वहां से टोटो हटाने के लिए शोर मचाने लगे।

यह सुन टोटो पर बैठी सोनू की पत्नी प्रिया और नेहा देवी के बीच नोक-झोंक होने लगी। इस पर नेहा ने प्रिया के बाल पकड़कर टोटो से खींच कर जमीन पर गिरा दिया। फिर उसके पेट पर लात-घूंसे चलाने लगी। इस दौरान नेहा के पति संजय तांती ने भी उसकी पत्नी के पेट पर आठ-दस बार लात मारा। इससे वह दर्द से कराहने लगी। महिला को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन करके शिशु को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 


 क्या बोले स्थानीय थानाध्यक्ष

बरारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी। मृत शिशु के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बरारी कैंप थाने में खंजरपुर झोपड़पट्टी निवासी 26 वर्षीय सोनू तांती ने फर्द बयान देकर संजय तांती और उसकी पत्नी नेहा तांती को नामजद आरोपी बनाया है।


Find Us on Facebook

Trending News