बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संकट के बीच पटना वकीलों ने निकाला आक्रोश मार्च, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

कोरोना संकट के बीच पटना वकीलों ने निकाला आक्रोश मार्च, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Patna : कोरोना संकट के बीच आज पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने अपनी 11 सूत्री मांगो के लेकर आक्रोश मार्च निकाला। वहीं इस दौरान वकीलों ने सीएम नीतीश कुमार को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

आक्रोश मार्च में शामिल वकीलों ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विगत 7 मार्च से वे अपने कोर्ट के कार्य से वंचित है। लॉकडाउन की वजह से कोर्ट में काम-काज करने पर प्रतिवंध लगा दिया गया है। काम नहीं होने की वजह से उनकी आर्थिक हालत दिन-प्रतिदिन बदत्तर होती जा रही है। 


वकीलों ने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा कानूनी प्रक्रिया में काफी लंबा समय लग रहा है। वही राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ताओं को इस कोरोना महामारी से लड़ने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। सरकार स्टार्टअप इंडिया के अंतर्गत अधिवक्ताओं को ऋण मुहैया कराए। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Suggested News