बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कोर्ट ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और तत्कालीन राजद नेता शकुनी चौधरी को किया बरी, जानिए क्या है पूरा मामला

भागलपुर में कोर्ट ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और तत्कालीन राजद नेता शकुनी चौधरी को किया बरी, जानिए क्या है पूरा मामला

BHAGALPUR : 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान इसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र में तत्कालीन लोकसभा उम्मीदवार और वर्तमान में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, राजद के तत्कालीन उम्मीदवार शकुनी चौधरी और कांग्रेस के तत्कालीन उम्मीदवार स्वर्गीय सदानंद सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।


जिसको लेकर आज एसीजीएम एक परवाल दत्ता की कोर्ट ने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सहित राजद नेता को मामले से बरी कर दिया है। वही कांग्रेस नेता स्वर्गीय सदानंद सिंह को पहले ही उनकी मौत के बाद मामले से अलग कर दिया गया था। 

उद्योग मंत्री ने मामले से बरी होने के बाद उन्होंने तत्कालीन अधिकारी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने अधिकारी पर झूठे केस मैं फसाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे अधिकारियों पर वह और राजद नेता केस करेंगे और दोषी अधिकारी को सजा दिलाएंगे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 


Suggested News