बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोविड 19 की रोकथाम को लेकर बैठक में शामिल हुए चिराग पासवान, डीएम से ली कई जानकारी

कोविड 19 की रोकथाम को लेकर बैठक में शामिल हुए चिराग पासवान, डीएम से ली कई जानकारी

JAMUI : आज लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान जमुई जिलाधिकारी द्वारा आयोजित वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए. जमुई जिला अधिकारी की ओर से कोविड 19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए लगातार की जा रही कार्यवाही से अवगत कराने के लिए यह साप्ताहिक बैठक बुलाई गई थी. 

इस बैठक में सांसद ने जमुई जिला अधिकारी से प्रत्येक प्रखंड में कोविड-19 से जुड़ी जानकारी मांगी. साथ ही जिले में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज तक 202 लोग आइसोलेशन में और 88 लोग क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. जिले में लगभग 16000 लोगों के कोविड-19 की जांच की गई है. 

इस मौके पर सांसद सह लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने जिलाधिकारी से अधिक से अधिक टेस्टिंग और कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता चलाने का आदेश दिया,ताकि लोगों को जागरूक कर कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके. इस बैठक में मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर की कमी है.इसकी जानकारी लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने दी।

Suggested News