अपराध बेलगाम! बाइक सवार अपराधियों ने गोलीमार कर युवक की हत्या,12 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना
MOTIHARI : मोतिहारी में अपराध बेलगाम हो गया है। जहां बीते मंगलवार को अपराधियों ने रजिस्ट्री विभाग के एक कर्मी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी धी। वही इस घटना के 12 घंटे के अंदर हत्या की दूसरी घटना हो गई। अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। एक दिन में गोली मारकर दूसरी घटना से क्षेत्र में पुलिस व्सवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
घटना मंगलवार देर रात्रि कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। बाइक से घर लौट रहे युवक पर कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र के परसा गैस गोदाम के समीप अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दिया। मृतक की पहचान खरुही गांव निवासी शेख क्युमल का 27 वर्षीय पुत्र मोहमद नजाम के रूप में की गई। वहीं बाइक सवार दूसरा जख्मी बाइक सवार मकसूद आलम गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
इससे पहले मोतिहारी में मंगलवार के दिनदहाड़े केसरिया थाना क्षेत्र में घर से रजिस्ट्री आफिस जा रहे कातिब की बाइक सवार अपराधियो ने घेरकर गोलियों से भून दिया।अपराधियो ने कातिब को 5 गोली मारकर घटना स्थल पर ही मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर शव को बरामद कर कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार कातिब की हत्या पट्टीदारी की जमीन लिखवाने के विवाद को लेकर हुआ है । पुलिस एक अपराधी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है ।