SUPAUL : पिपरा थाना क्षेत्र के दिनापट्टी में अपराधियों ने देर संध्या दो युवकों को गोली मार दिया है, जिससे घटना स्थल पर ही दोनो युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान दीनापट्टी निवासी मो नूरुल्ला और सिकंदर दास के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार अपराधियों ने दीनापट्टी पहुंच दोनो युवकों को उसके घर के पास ही गोली मार दिया है और घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गया है। स्थानीय लोगों ने दोनो युवकों को गोली लगने के बाद उसे सीएचसी पिपरा लाया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया है।
बताया जा रहा है मृतक मो नुरुल्ला शिक्षक भी थे जिसे तीन गोली लगी है। वहीं एक अन्य युवक सिकंदर दास को भी दो गोली लगने की बात कही जा रही है। सिकंदर गांव में ही दुकान चलाता था। दोनो युवकों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा फैल गया है। लोग दहशत में है।
इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पिपरा पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश भी अस्पताल पहुंच घटना को लेकर जायजा ले रहे हैं।