बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में साइबर ठगों का कारनामा, इनाम में बाइक देने का प्रलोभन देकर युवक से ठगे 31 हज़ार रुपये

पटना में साइबर ठगों का कारनामा, इनाम में बाइक देने का प्रलोभन देकर युवक से ठगे 31 हज़ार रुपये

PATNA : राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में साईबर ठगों का एक और करतूत सामने आया है। इस बार साईबर ठगों ने एक युवक को ईनाम में बाइक देने का प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाया है। साईबर ठगों ने युवक से 31000 रुपये की ठगी कर ली है। मसौढ़ी थाना क्षेत्र के संघतपर मुहल्ले में रहने वाले एक युवक लक्ष्मण कुमार को साईबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। 

पूरे मामले में पीड़ित लक्ष्मण कुमार ने बताया कि उसे आज दोपहर में एक कॉल आया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जिओ कंपनी के तरफ से एक लकी ड्रॉ प्रतियोगता में आपने एक मोटरसायकिल जीता है। अपने गिफ़्ट को पाने के लिए आपको कुछ पैसे हमें भेजने होंगें। इसके बाद लक्ष्मण कुमार ने तीन बार में उक्त व्यक्ति के एकाउंट पर 31000 रुपये डाल दिये। 

रकम डालने के बाद जब लक्ष्मण कुमार ने उक्त नंबर पर कॉल किया तो वो बंद बताने लगा। जब उसने पूरी घटना की जानकारी मुहल्ले के दूसरे लोगों को बताया तो उसे समझ में आया कि उसके साथ फ़्रॉड हुआ है। पूरे मामले में पीड़ित ने मसौढ़ी थाना पहुँच पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पटना से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News