बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साहस है तो नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं तेजस्वी – जदयू

साहस है तो नीतीश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं तेजस्वी – जदयू

शुक्रवार को कर्नाटक में दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सरकार बनाने के बयान पर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा है कि यदि उनमें साहस है तो वो बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग करें व अविश्वास प्रस्ताव लाकर अपनी बातों को रखें। मीडिया हाइप लेने की खातिर बेवजह हो-हल्ला न करें। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार लगातार तेजस्वी यादव के बयानों का कड़ा जवाब दे रहे हैं। आपको बताते चलें कि बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा कर रही है। तेजस्वी यादव लगातार संख्या बल का हवाला देकर अपने बयानों से नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। 

DAREDEVILS-THEN-BRING-A-NO-CONFIDENCE-MOTION-AGAINST-THE-NITISH-GOVERNMENT---JDU2.jpg

उधर, जदयू भी पलटवार कर उन्हें करारा जवाब दे रही है। इसी क्रम में शनिवार को पटना में जदयू एमएलसी व प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केवल हल्ला मचाने से कुछ नहीं होता है। पहले तेजस्वी यादव संवैधानिक कायदे-कानून की जानकारी ले लें फिर बयानबाजी करें। पहले भी हमलोगों ने सदन में लाए गए उनके पर्चे को हवा में उड़ा दिया था और अब परखच्च उड़ा देंगे। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को मनोहर पोथी और चक्रवृद्धि ब्याज से संबंधित किताबें पढ़ने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के डीपीएस से पढ़ने के कारण उनका अंकगणित कमजोर है, इसीलिए वो बार-बार बड़ी पार्टी होने का हवाला देकर बिहार में सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। बताते चलें कि आज शाम चार बजे कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को बहुत साबित करना है। 104 विधायकों के साथ कर्नाटक में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।    

Suggested News