बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गोपालगंज में मिला शव, परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का कराया केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज में मिला शव, परिजनों ने दो लोगों पर हत्या का कराया केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के सिकटीया नगर के पास एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी रविन्द्र राय के 23 वर्षीय बेटा  पिपुल राय के रूप में की गई। फिलहाल परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाई में जुट गई है।

दरअसल घटना के संदर्भ में  बताया जाता है कि मृतक पिपुल राय गुजरात से गोहाटी तक ट्रक चलाता था। एक माह से घर पर रह रहा था। शुक्रवार को अपने तीन साथियों  के साथ बाइक से घर से निकला लेकिन दुबारा वापस नहीं लौटा। मृतक के भाई  अमित राय ने स्थानीय थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि उसी गांव के विकास तिवारी मोबाइल पर फोन कर के घर से बुलाया और बाइक पर बैठकर चले गए। जिसके बाद शाम को आरोपी विकास ने गांव के ही एक युवक  नागमणि के मोबाइल पर फोन कर बताया कि मृतक पीपुल पानी में डूब रहा है उसके घर वालों को बता दो जिसके बाद परिजन और नागमणि उसके बताए गए स्थान पर पहुंचे। 

लेकिन नहर से 50 मीटर दूर कोईसा भठवा के पास वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला, साथ ही मृतक का मोबाइल आरोपियों द्वारा उसके सीने पर रखा गया था। जब परिजन मोबाइल के चार्ज कर देखा तो उसमें आरोपियों द्वारा उसका वीडियो मरने के पहले का बनाया हुआ पाया गया।  फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। 

इस संदर्भ  में कटेया थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव बरामद हुआ है। परिजन दो नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिए है । जिसमें हत्या का आरोप लगाया गया है। हालांकि शरीर पर कोई चोट या जख्म के निशान नहीं पाए गए है। आरोपी और मृतक साथ में ही रहता था। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो।पाएगा आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बताया जाता है कि मृतक 31 जुलाई को गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए आया था। और एक माह के छुट्टी लिया था।दो भाई और चार बहनों में छोटा था। उसके मौत होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गई है। 

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks