मुजफ्फरपुर में दो दिन से लापता नाबालिग का शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब 2 दिन से लापता 11 वर्षीय नाबालिक युवक का डेड बॉडी पानी भड़े एक गड्ढे से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

बता दें कि,  मामले की सूचना लोगों ने रामपुर हरि थाने को दी। वहीं सूचना पर पहुंची रामपुर हरि थाना की पुलिस ने पानी भरे गड्ढे से युवक के शव को निकाल कर अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नाबालिग का पहचान मीनापुर प्रखंड के रामपुर हरि थाने के बिशनपुर गांव निवासी जीतू कुमार का 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए रामपुर हरि थाना अध्यक्ष ने बताया कि दो दिनों से थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी जीतू कुमार के 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार लापता था। जिसको लेकर गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को गांव के ही एक पानी भरे गड्ढे से शिवम कुमार का शव बरामद किया गया है।

Nsmch

वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।