कैमूर में पेट्रोल पंप के पास ट्रक चालक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

KAIMUR : जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज पेट्रोल पंप के पास ट्रक के चालक का शव बरामद किया गया है। जहाँ मृतक चालक मोतिहारी जिला के चिरैया थाना क्षेत्र के अरसबाघाट गांव निवासी रामचंद्र साहनी का पुत्र निरसु साहनी बताया जाता है।

मिली जानकारी के मुताबिक वह चंडीगढ़ से माल लोड कर कोलकाता के लिए जा रहा था। जीपीएस के द्वारा जब ट्रक कंपनियों ने ट्रक का लोकेशन देखा तो पता चला कि यह ट्रक पिछले 2 दिनों से एक ही जगह पर खड़ा है।  फिर उन्होंने अपने पटना ब्रांच में कर्मियों को फोन मिलाया और बताया कि ट्रक ड्राइवर का फोन नहीं लग रहा है ।  

Nsmch

ट्रक पिक्चर दो दिनों से मोहनिया थाना क्षेत्र के बैरेज गांव में खड़ा है।  तब पटना से कंपनी के कर्मियों ने आकर देखा तो उसकी लाश ट्रक के पास पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची मोहनिया थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा किया। उसके बाद सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया गया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट