नवादा में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, 12 घंटे से था लापता, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नवादा. पिछले 12 घंटों से लापता एक युवक का शव शुक्रवार को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में खेत से बरामद किया. नवादा नगर थाना क्षेत्र के नरेश यादव का पुत्र रवि कुमार अपने नानी घर में रहकर पढाई करता था. परिजनों के अनुसार वह गुरुवार शाम से लापता था. पुलिस को शुक्रवार को एक खेत में उसका शव मिला.
शव मिलने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने वीआईपी कॉलोनी के समीप रेलवे ट्रैक के पास युवक की शव को बरामद किया गया है। मृतक युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के डेगमा गांव के निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में किया गया है। मृतक के ममेरा भाई बबलू कुमार ने बताया कि नानी घर मंगल बीघा में रहकर पढ़ाई किया करता था। गुरुवार की देर शाम घर से निकाला और वापस नहीं आया हम लोगों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कहीं भी कुछ भी पता नहीं चला। फिर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए थे।
नगर थाना क्षेत्र के नगर थाना प्रभारी के द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक की पता की गई जब लोकेशन के आधार पर पहुंचे तो दिखा कि भाई की हत्या कर के किसी ने शव को फेंक दिया है। जैसे ही भाई की लाश मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के भाई ने हत्या का आशंका जाता दिया है। बबलू ने कहा कि मेरे भाई की किसी ने हत्या करके शव फेंक दिया है।
कहा जा रहा है कि युवक के हाथ में करंट का दाग है। वह शरीर का कुछ हिस्सा लाल हो गया है। मृतक युवक घर की सबसे बड़े पुत्र था। युवक की मौत कैसे हुई इस मामला की अब पुलिस जांच कर रही है। वहीं इस मामले पर घटना स्तर पर पहुंचे एसआई निरंजन कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टि में करंट लगने से युवक की मौत जैसा प्रतीक हो रहा है। हालांकि परिवार के लोगों के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है इस मामला की भी जांच की जा रही है।