JAMUI : जिले के सदर थाना अन्तर्गत महिसौढी चौक इलाके में 18 दिसंबर को जदयू नेता पवन साव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिसको लेकर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जमुई पुलिस ने घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी घंटी साह को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जमुई थाना में धारा 307/120-बी आईपीसी एवं 27 शस्त्र अधिनियम दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन द्वारा पूरे घटनाक्रम के त्वरित उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा घटनास्थल के पास उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय सूत्रों की सहायता से कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त घंटी साव उर्फ मनीष कुमार पिता अनिल साव ग्राम महीसौढी थाना जमुई जिला जमुई की गिरफ्तारी की गई है।
अब तक के अनुसंधान में इस आपराधिक घटना का मुख्य कारण टेंपो स्टैंड में चुंगी वसूलने के कार्य के क्रम में बाधा उत्पन्न करना ज्ञात हुआ है। जिसको लेकर ही घंटी साह ने पवन साह पर जानलेवा हमला करवाया था।
आपको बता दें गिरफ्तार आरोपी पर जमुई थाने मे पहले से पांच एफआईआर दर्ज है। साथ ही इसका पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है। बहरहाल जमुई पुलिस ने एक बड़े कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट