बड़हिया नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डेजी कुमारी के पति सुजीत कुमार पर जानलेवा हमला

लखीसराय. बड़हिया नगर परिषद के लिए शुक्रवार को चल रहे चुनाव में दो पक्षों के बीच जमकर हिंसा हुई. बड़हिया नगर परिषद अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डेजी कुमारी के पति सुजीत कुमार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. नगर परिषद के 26 वार्डों के 43 बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है. इसी दौरान दोपहर 2.30 बजे के बाद अचानक से सुजीत कुमार पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. लहुलुहान सुजीत कुमार को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहाँ से उन्हें पटना रेफर कर देने की खबर है. 

आरोप है कि वर्तमान अध्यक्ष मंजू कुमारी के समर्थकों ने सुजीत पर हमला किया है. हालांकि इसे लेकर सुजीत की ओर से फ़िलहाल किसी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. वहीं घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. बड़ी संख्या में पुलिस के जवान पूरे नगर परिषद के इलाके में कैंप किए हुए हैं. 

गौरतलब है कि सुजीत कुमार पहले से राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं. वे लखीसराय से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस बार उन्होंने अपनी पत्नी को बड़हिया नगर परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर उतारा है. बड़हिया नगर परिषद का चुनाव परिणाम 11 जून को आएगा.