बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार से पहले दिल्ली में JDU को सेट करना चाहते हैं तेजस्वी, कांग्रेस के साथ मिलकर बनाया प्लान

बिहार से पहले दिल्ली में JDU को सेट करना चाहते हैं तेजस्वी, कांग्रेस के साथ मिलकर बनाया प्लान

DESK :  दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने आरजेडी के लिए बड़ा दिल दिखाने को तैयार हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक राजद ने 7 सीटों की मांग की थी लेकिन अब 5 सीटों पर बात लगभग फाइनल हो चुकी है. 

 पालम और किरावल नगर पर बातचीत अंतिम दौर में है. इसके अलावा उत्तम  नगर, तिमारपुर और बुराड़ी  सीटों पर अनौपचारिक तौर पर सहमति बन चुकी है. 18 से 19 जनवरी के बीच इन सीटों पर अंतिम घोषणा कर दी जायेगी. पार्टी के जानकारों के मुताबिक राजद दिल्ली में उन सीटों पर अपनी दावेदारी कर रहा है, जहां बिहारी मतदाताओं की तादाद अच्छी- खासी है.

वह यहां से एक तीर से दो निशाने लगा रहा है. एक तो भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के असर को कम करके कांग्रेस को फायदा पहुंचाना. वहीं दूसरी तरफ जदयू को राजद दिल्ली में भी सीधी टक्कर देना चाहता है. 

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक दिल्ली में जदयू और राजद के बीच होने वाली लड़ाई का अपना राजनीतिक महत्व होगा.  इसका मनोवैज्ञानिक असर बिहार में होने वाले चुनाव पर पड़ना तय है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अंतिम चरण की बातचीत अगले दो दिनों में होने जा रही है. 


Suggested News