बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में तेज हुई हवाई सेवा शुरु करने की मांग, नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलने दिल्ली रवाना हुआ शिष्टमंडल

भागलपुर में तेज हुई हवाई सेवा शुरु करने की मांग, नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलने दिल्ली रवाना हुआ शिष्टमंडल

BHAGALPUR : भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल आज कमिश्नर और जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। जिन्हें कमिश्नर ने एयरपोर्ट को लेकर भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस तरह प्रशासनिक तौर पर भी अब यह गूंज सामने दिखने लगी है। प्रशासनिक अधिकारी भी हवाई सेवा के लिए तत्पर होते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भागलपुर के सांसद अजय मंडल आज भागलपुर एयरपोर्ट सेवा संघर्ष समिति के शिष्टमंडल के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहां नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर जल्द से जल्द भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराने की मांग करेंगे। 

शिष्टमंडल में भागलपुर सांसद अजय मंडल के नेतृत्व में उनके निजी सचिव संदीप मिश्रा, जयनंदन आचार्य, कमल जायसवाल, आनंद मिश्रा, अभय कुमार घोष, लालू शर्मा एवं सूरज यादव गए हैं। समिति के कमल जायसवाल ने कहा की हमारा यह प्रदर्शन अभी निरंतर चलता रहेगा। जब तक यहां से हवाई सेवा प्रारंभ नहीं हो जाती। उन्होंने कहा की अगर जगह की परेशानी है तो तत्काल हवाई जहाज स्थाई हवाई अड्डे से कम सीटर वाले ही चालू हो। इससे पहले भी कई राजनीतिक नेता इस पर पहल कर चुके हैं, आगे आवाज उठा चुके हैं चाहे वह निशिकांत दुबे हो, शाहनवाज हुसैन हो या फिर भागलपुर विधायक अजीत शर्मा। 

इस मौके पर कमल जायसवाल, आनंद मिश्रा, रवी कांत मिश्रा, लालू शर्मा, संगीता तिवारी, युवा समाजसेवी सुमन सिंह, विजय कुमार यादव, जयनंदन आचार्य, सोनू घोष, पवन साह, निरंजन शाह, योगेंद्र यादव के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। सभी कार्यकर्ताओं का एक सुर में कहना था की जो भागलपुर से हवाई सेवा चालू कराएगा भागलपुर की कुर्सी उसी के नाम होगी।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Suggested News