बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में 56 प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीईओ ने जारी किया शो-कॉज नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

भागलपुर में 56 प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीईओ ने जारी किया शो-कॉज नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

BHAGALPUR : भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी के बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मोहम्मद जमाल मुस्तफा के द्वारा कुल 56 विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा गया।

स्पष्टीकरण के चिट्ठी में साफ लिखा गया की बी ओ ओ मॉडल आईसीटी लैब विद्यालय में अधिष्ठापित बी ओ ओ मॉडल आईसीटी लैब में पूर्व से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का साप्ताहिक मूल्यांकन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जाना रहता है। जिसको लेकर दिनांक 22.7.2024 को इसको लेकर ग्रुप में लिंक भी शेयर किया गया था। 

उसके बाद भी दिनांक 23.7.2024 को एक भी छात्राओं का मूल्यांकन नहीं  किया गया था। जिसको लेकर के 25.7.2024 को VC में भागलपुर जिला अंतर्गत बच्चों का मूल्यांकन लक्ष्य के विपरीत था। जिसे विभाग द्वारा बड़ी गंभीरता से लिया गया है।

साथ ही साथ पदाधिकारी के आदेश के अवहेलना एवं अपने कार्यों में अभिरुचि नहीं लेने के कारण घोर लापरवाही का द्योतक माना गया है। जिसको लेकर  56 विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks