बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

डीआईजी जयंत कांत की पत्नी स्मृति पासवान लड़ेगीं चुनाव! मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर अजमा सकती हैं किस्मत, लोगों से किया जनसंवाद

डीआईजी जयंत कांत की पत्नी स्मृति पासवान लड़ेगीं चुनाव! मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर अजमा सकती हैं किस्मत, लोगों से किया जनसंवाद

मुजफ्फरपुर- अपराधियो के लिए खौफ के नाम से जानें जाने वाले मुजफ्फरपुर के पूर्व एसएसपी और बैतिया के वर्तमान डीआईजी जयंत कांत की पत्नी डॉक्टर स्मृति पासवान मुजफ्फरपुर पहुंची . जयंतकांत की पत्नी स्मृति पासवान की पहचान समाज सेविका के रूप में की जाती है. मुजफ्फरपुर में उन्होंने हेल्थ और एजुकेशन के क्षेत्र काम किये हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा नेत्री बनने के बाद वो मुजफ्फरपुर पहुंची. कयास लगाये जा रहे हैं कि मुजफ्फरपुर के सकरा से विधानसभा क्षेत्र से वो चुनाव लड़ सकती हैं

कथित तौर पर डॉक्टर स्मृति पासवान आने वाले विधानसभा चुनाव में वह सकरा से अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. जिसको लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.वहीं उन्होने सकरा विधानसभा क्षेत्र उन्होंने अलग-अलग जगह पर लोगों से जन संवाद किया.

इस बाबत डॉक्टर स्मृति पासवान ने बताया कि मैं एक बीजेपी का सिपाही हूं और बीजेपी के सभी सिपाही हमेशा लोगों के बीच पहुंच कर उनसे जन संवाद करते रहते हैं ताकि आम लोगों की भावनाओं को समझा जा सके. 

डॉक्टर स्मृति पासवान ने कहा कि मुजफ्फरपुर से मुझे शुरू से ही लगाव रहा है. इस कारण में अक्सर यहां आती रहती हूं और लोगों से मिलकर उनका दुख दर्द जानने की कोशिश करती हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो लोगों के बीच में जाती हूं हेल्थ और ऐजुकेशन को लेकर ही ज्यादातर लोगों से बात की है.

 बिहार में पलायन की समस्या पर उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिऐ ग्राउंड पर काम करना होगा. सभी को मिलकर अपने लिए और अपने बच्चों के लिए आगे आना होगा. दो मुद्दे विकास के लिए बहुत ही जरूरी है. हेल्थ और ऐजुकेशन. अगर स्वस्थ रहेंगे शिक्षित होंगे तभी राज्य आगे बढ़ेगा.

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा 

Editor's Picks