NAWADA : बिहार के नवादा में बेखौफ अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है। जहां मृतक युवक की पहचान गौतम कुमार के रूप में की गई है।
बता दें कि पूरा मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में रामप्रवेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की हत्या की गई है। मृतक के चाचा सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अपाचे गाड़ी पर दो युवक आए थे और अपने आप को फ्लिपकार्ट के स्टाफ बता रहे थे। किराया पर रूम लेने की बात कहेी और फिर गौतम के द्वारा दोनों युवक को रूम दिखाने के लिए भी अपने घर से कुछ दूर पर चले गए। जब मकान को दिखाकर बाहर निकले तो दो युवक के द्वारा गौतम के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई और फिर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही गांव में दहशात का माहौल कायम हो गया।
बताया जाता है कि गांव के ही महादलित टोला के एक व्यक्ति से अपराधियों के द्वारा गौतम को फोन कराया गया और मकान दिखाने की बात कही गई। और फिर गौतम को बुलाया गया। और घर का चाबी लेकर दो लोग पहुंचे थे। इस दौरान अपराधियों ने एक युवक को कहा कि घर का दरवाजा खुला है। उसे बंद कर दीजिए जैसे ही दूसरा युवक घर का दरवाजा बंद करने गया। उसी दौरान गौतम के सीने में गोली मार कर बाइक सवार अपराधी हत्या कर दिये और फरार हो गए। गांव के लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया।
उसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और फिर गांव में पुलिस पहुंची और शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। वहीं मौके पर डीएसपी महेश कुमार चौधरी, थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्रा दलबल के साथ पहुंचकर परिवार के लोगों को समझा बूझकर शव को कब्ज में लिए है। और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।