बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

निगरानी टीम के बिछाए जाल में फंसे जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक से 50 हज़ार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

निगरानी टीम के बिछाए जाल में फंसे जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक से 50 हज़ार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

SITAMARHI : सीतामढ़ी में आज निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते डीपीओ मध्यान भोजन को रंगे हाथ उनके सरकारी कार्यालय से गिरफ्तार किया है। अपने अपने कार्यालय में डीपीओ किसी व्यक्ति से 50 हज़ार रूपये रिश्वत ले रहे थे। इसी बीच निगरानी की टीम ने उन्हें धर दबोचा। 

गिरफ्तार डीपीओ की पहचान संजय कुमार देव कन्हैया के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मध्यान भोजन में बतौर सप्लायर का काम कर रहे कर्मी को जांच में क्लीन चिट देने को लेकर बतौर ₹50000 की मांग की गई थी। 

बता दें की जिले में 3 साल के भीतर लगभग 7 से ज्यादा पदाधिकारी और पुलिसकर्मी निगरानी की टीम का शिकार हुए हैं। एक सिविल सर्जन, एक दारोगा, एक एडीएम, ड्रग इंस्पेक्टर समेत कई सरकारी कर्मी निगरानी के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं।  

बता दें कि कल ही डीपीओ को प्रोन्नति दे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया था। इस कार्रवाई में डीएसपी राजीव कुमार ,आलोक कुमार सहित एक दर्जन निगरानी की टीम में पदाधिकारी शामिल थे।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट 

Suggested News