बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने पिकअप चालक और डीजे संचालक को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने पिकअप चालक और डीजे संचालक को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने महावीर झंडा जुलूस के दौरान एक डीजे को जप्त किया है। पुलिस के मना करने पर डीजे और तेज बजाया जा रहा था। जिसके बाद विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस ने उक्त डीजे को जप्त किया। साथ ही पिकअप चालक और डीजे संचालक को गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के मुरारपुर चौक के समीप की है। जहाँ महावीर झंडा जुलूस के दौरान एक पिकअप पर लोड डीजे को तेज आवाज में बजाया जा रहा था। जब मौके पर तैनात पुलिस कर्मी ने डीजे कम आवाज में बजाने के लिए बोला तो कुछ युवक पुलिस कर्मी से ही उलझ गए। 

इतना ही नहीं और तेज आवाज कर डीजे बजाने लगे। जिसके बाद वहा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल के द्वारा पिकअप पर लोड डीजे को जप्त कर लिया गया। साथ ही पिकअप चालक धनन्नंजय कुमार और डीजे संचालक मोहम्मद गोलू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार पिकअप चालक और डीजे संचालक को पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए बरुराज थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि महावीर झंडा जुलूस के दौरान एक पिकअप पर लोड डीजे को जप्त किया गया है। साथ ही पिकअप चालक और डीजे संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसको पुछताछ के बाद आज़ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks