बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर डीएम और एसएसपी ने कांवरियां पथ का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर में श्रावणी मेला को लेकर डीएम और एसएसपी ने कांवरियां पथ का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

MUZAFFARPUR : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने श्रावणी मेला के मद्देनजर करबरिया पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, ठहराव स्थल पर गुणवतापूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु वैशाली मुजफ्फरपुर सीमा के फकुली चैक से बाबा गरीबनाथ मंदिर तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालु भक्तों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक एवं गुणवतापूर्ण व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 



इस क्रम में जिलाधिकारी ने फकुली मोड़, भूप नारायण सिंह सिया निरंजन इंटर महाविद्यालय चन्द्रहट्टी कमतौल, अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय नरसिंहनगर तुर्की, सकरी मोड़, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, हरिसभा चैक, जिला स्कूल, द्वारका नाथ हाई स्कूल तथा बाबा गरीब नाथ मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही कांवरिया पथ पर श्रद्धालु भक्तों के निर्बाध मुवमेंट बनाये रखने तथा भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यकतानुसार ट्राॅली, ड्राॅप गेट, बैरिकेडिंग लगाने, नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, सी.सी. टीवी अधिष्ठापित करने के अतिरिक्त मेडिकल कैम्प लगाने, ठहराव स्थल पर पानी, बिजली, शौचालय की गुणवतापूर्ण व्यवस्था करने आदि का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ठहराव स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा शौचालय का प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई किया जाए।



उन्होंने कहा कि पानी के लिए न केबल नल की व्यवस्था हो। बल्कि नल से निरंतर जल आपूर्ति रखने तथा जल की गुणवता भी कायम रहे। साथ ही ठहराव स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा विद्युत पोल एवं तार की अद्यतन भौतिक स्थिति का निरीक्षण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया। जिलाधिकारी ने कांवरिया पथ पर जगह-जगह मेडिकल कैम्प स्थापित करने तथा उसमें डाॅक्टर एवं आवश्यक दवा के साथ पारा मेडिकल स्टाॅफ की तैनाती कर सिविल सर्जन को नियमित रूप से निरीक्षण एवं निगरानी कर डाॅक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुढ़नी सहित अन्य पी.एच.सी. को खुले रखने तथा डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 



श्रद्धालु भक्तों के लिए ठहराव स्थल पर बिजली पानी एवं शौचालय की सुविधा सहित जगह-जगह पर तैनात दण्डाधिकारी की उपस्थिति की जांच करने हेतु वरीय पदाधिकारी की तैनाती कर चेकलिस्ट के अनुरूप प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ठहराव स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधा एवं समस्या को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को विशेष दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया। 



पूर्व वर्ष की भांति जगह-जगह चौक-चौराहों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर सतत् एवं प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी। ताकि कांवरिया पथ पर श्रद्धालु भक्तों के आने में कोई असुविधा न हो तथा ठहराव स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने जगह-जगह पर सी.सी.टीवी का अधिष्ठापन कर भीड़ प्रबंधन की सतत् एवं प्रभावी माॅनिटरिंग करने को कहा। जिलाधिकारी ने आर.डी.एस. काॅलेज में भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, टेंट लगान, तथा तालाब की सफाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही गोबरसही से रामदयालु तक एन.एच. के किनारे डंप कचड़े को हटाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया।  विदित हो कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ होगा, जिसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय द्वारका नाथ हाई स्कूल के प्रांगण में 21 जुलाई को किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार नगर आयुक्त नवीन कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, सहायक समाहर्ता डाॅ॰ आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डाॅ॰ अजय कुमार सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।



मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Suggested News