बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकारी राहत नहीं मिलने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, डीएम का किया घेराव

सरकारी राहत नहीं मिलने से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, डीएम का किया घेराव

CHAPRA : छपरा में बाढ़ का कहर जारी है. मशरख प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 4 और5 के लोगों ने विगत तीन-चार दिनों से अपने सामान एवं माल मवेशियों के साथ आर एस पेट्रोल पंप के बगल में सड़क किनारे शरण लिए हैं. 

उनके मवेशियों और परिवार के रहने खाने की व्यवस्था दिनेश कुमार सिंह के द्वारा अपने खर्च से की गई है. बारिश का मौसम देखकर वाटरप्रूफ पंडाल एवं जनरेटर की व्यवस्था किया गया है. 

आज जिला समाहर्ता के द्वारा मशरख प्रखंड में चल रहे किचन का निरिक्षण किया गया. इस टीम में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मसरख थाना प्रभारी एवं अंचल पदाधिकारी मौजूद थे. इस बीच एसएस 90 रोड पर वांगड़ा पेट्रोल पंप के नजदीक काफी लोगों ने महिला एवं बच्चे के साथ दिनेश सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी का घेराव किया. 

इसके बाद आज रात से ही किचन चलाने का आदेश दिया गया. जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद लोगों में खुशी की झलक देखी गई. इसके बाद लोगों ने जाम खत्म कर दिया. 

छपरा से कन्हैया की रिपोर्ट 

Suggested News