बेतिया में लगातार हो रही बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

BETTIAH : नेपाल के तराई इलाके व पश्चिम चंपारण जिला में भी कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से गंडक नदी व जिले के पंडई , हडबोड़ा , द्वारदह , मनियारी गंगुली, सिकरहना सहित सभी नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। नदी किनारे स्थित कई गांवों में पानी प्रवेश कर जाने से ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक गौनाहा प्रखण्ड के श्रीरामपुर गाँव के मेगौली टोला में पंडई नदी का पानी प्रवेश कर गया है। वही योगापट्टी प्रखण्ड में गंडक नदी के किनारे सिसवा खापटोला मे गंडक नदी का कटाव तेज हो गया है। अभी तक 100 एकड़ से ज्यादा फसल लगी जमीन को नदी अपने आगोश में ले चुकी है। वही एक दर्जन से अधिक घर भी विलीन हो गए है। गाँव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब अपना अपना सामान समेट दूसरे जगह पलायन कर रहे है। 

Nsmch

इस संबंध मे सिसवा खापटोला के ग्रामीणों ने बताया की यहाँ हमलोग गंडक नदी से हो रही कटाव से काफी भयभीत है। अभी हमलोगों ने बांस बल्ला लगाया है ताकी कटाव नहीं हो, लेकिन नदी अपने विकराल रूप में है।

वही नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके के ग्रामीण बीरबल कुमार ,राधेश्याम साह, अनुज कुमार ने बताया की पंडई , सिकरहना नदी का पानी कई गांवों मे घुस गया है। आज जान जोखिम में डाल हमलोग आ जा रहे है। थोड़ा सा पानी भी बढ़ रहा है तो गौनाहा नरकटियागंज मुख्य पथ पर पानी आ जा रहा है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। वही रेलवे ढाला पर भी हमलोग अपने माल मवेशी को लेकर शरण लिए हुए है। 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट