बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोहरे के कारण दिखने लगा ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव, तीन जोड़ी ट्रेनों तीन माह के लिए रद्द

कोहरे के कारण दिखने लगा ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव, तीन जोड़ी ट्रेनों तीन माह के लिए रद्द

KATIHAR : देश के कई हिस्सों में बढ़ते ठंड के दस्तक के साथ ही फॉग चल रहा है और इसका असर अब रेलवे परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है, एनएफरेल मंडल ने घने कोहरे को देखते हुए 03 जोड़ी ट्रेनों को  01  दिसम्बर से लेकर अगले तीन माह तक के लिए रद्द कर दिया है> 

कटिहार रेल मण्डल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि घने कोहरे की वजह से महानन्दा एक्सप्रेस को 01 दिसम्बर से  28 फरवरी तक के लिये  रद्द किया गया है। जबकि कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस 05955/05956 को 01 दिसम्बर से 03 मार्च तक जबकि न्यू अलीपुर द्वार सियालदह एक्सप्रेस ट्रैन संख्या 03141/3142 को 01 दिसम्बर से 01 मार्च 2022 तक के लिये रद्द किया गया है। 

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि कोहरे की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में विलम्ब होने की समस्या बनी रहती है इस के अलावे यात्रियों के सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कोहरे के कहर से बचने के लिए एहतियातन  यह निर्णय लिया गया है।

Suggested News