पटना में घाटों के निरीक्षण के दौरान सीएम के सामने ही युवक ने गंगा में लगाया छलांग, एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

पटना में घाटों के निरीक्षण के दौरान सीएम के सामने ही युवक ने

PATNA : पटनासिटी में आज उस वक्त अफरा तफरी मच गयी। जहाँ एक युवक ने गंगा नदी में आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ जहाँ आगामी छठ पूजा को लेकर गंगा घाट का निरीक्षण कर रहे थे।

वहीँ दूसरी तरफ ठीक उनके सामने ही महात्मा गांधी सेतु से एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री के स्टीमर के आस पास जो एसडीआरएफ की बोट चल रही थी। उस पर तैनात जवानों ने उस युवक को तुरन्त रेस्क्यू किया और उसे गंगा नदी से निकालने में कामयाब रहे।

हालाँकि युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। लेकिन उसे सकुशल निकाल लिया गया है। आपको बताए कि छठ महापर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई आलाधिकारी दीघा घाट से जैसे ही पटनासिटी के महात्मा गांधी सेतु गायघाट के पास पहुँचे। उनके आखों के सामने ही युवक ने गांधी सेतु से छलांग लगा दिया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी। 

Nsmch
NIHER

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट