बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेपाल में आए भूकंप से सुबह सुबह हिल गया बिहार, रिक्टर स्केल पर नापी गई 6.0 की तीव्रता

नेपाल में आए भूकंप से सुबह सुबह हिल गया बिहार, रिक्टर स्केल पर नापी गई 6.0 की तीव्रता

PATNA : बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए.  बिहार में बुधवार को सुबह नेपाल से सटे जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार के सहरसा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर में धरती कांपी. सुबह 5:04 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. काठमांडू के पास 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था.  

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र नेपाल बताया जा रहा है. नेपाल सिस्मोलॉजी सेंटर ने बताया कि आज सुबह 5.19 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप का केंद्र काठमांडू घाटी के सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था. भूकंप का झटका उत्तरीबिहार के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया है.


नेपाली अखबार एपोक टाइम्स ने एक शोधकर्ताओं के समूह के हवाले से बताया कि नेपाल में एक बार फिर से भारी भूकंप आ सकता है. शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि नेपाल में 2015 की तरह भयानक भूकंप आ सकता है. उन्होंने जमीन के अंदर से आ रही अजीबो-गरीब आवाजों से यह अनुमान लगाया कि एक बार फिर नेपाल बड़े भूकंप की चपेट में आ सकता है.

Suggested News