बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जालसाजी करके फर्जी तरीके से नामांतरण कर जमीन बेचने का किया प्रयास, शिकायत पर अंचलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

जालसाजी करके फर्जी तरीके से नामांतरण कर जमीन बेचने का किया प्रयास, शिकायत पर अंचलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Lakhisarai : बड़हिया में फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम ट्रांसफर (नामान्तरण) करवाकर बेचने के प्रयास का मामला सामने आया है। बड़हिया, इंद टोला निवासी व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मृणाल माधव ने अंचलाधिकारी को एक लिखित आवेदन देते हुए जांच कर नामांतरण को रद्द करने की मांग की है।

अधिवक्ता मृणाल माधव द्वारा सीओ को दिए गए शिकायत में कहा गया है कि इंग्लिश मौजा के थाना नंबर 186 में जिसका खाता संख्या 1095, खसरा संख्या 2909 डीo 81.75 है एवं खाता संख्या 1096, खसरा संख्या 2904 डीo 20 है। जिसमें बड़हिया, इंद टोला निवासी उनके चाचा धनंजय प्रसाद सिंह उर्फ धीरू बाबू के द्वारा राजस्व कर्मचारियों के मिलीभगत से उनके पिता- स्वo मृत्युंजय सिंह के नाम के साथ धनजंय प्रसाद सिंह ने अपना नाम जमाबंदी में संलग्न कराकर जालसाजी के तहत जमीन बिक्री करना चाह रहे है। 


अधिवक्ता माधव ने बताया कि उनके चाचा धनंजय प्रसाद सिंह उर्फ धीरू बाबू पर पूर्व में भी जालसाजी कर उनके बुआ आशा देवी के हिस्से की जमीन जो नवोदय विद्यालय के पास है उसे भी बेचने का प्रयास किया जा चुका है। अधिवक्ता मृणाल माधव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके चाचा बड़हिया में अपने हिस्से की जमीन के साथ-साथ अपने परिवार के हिस्से की जमीन भी बेचने की कोशिश कर चुके हैं।

उक्त आवेदन को प्राप्त करते हुए बड़हिया की सीओ प्रिया कुमारी ने कहा की मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच करवाई जा रही है तथा जाँच की रिपोर्ट आते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Suggested News