बिहार के आठ DSP को बनाया गया ASP, सरकार ने जारी की अधिसूचना..लिस्ट देखें....

बिहार के आठ DSP को बनाया गया ASP, सरकार ने जारी की अधिसूचना.

PATNA:  बिहार पुलिस के 8 डीएसपी को एएसपी में प्रमोशन दिया गया है. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.  प्रोन्नत्ति पाने वालों में रामपुकार सिंह, प्रेम सागर राय, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार, शेख अल्लाउदीन, रहमत अली, प्रेमचंद सिंह और प्रवेन्द्र भारती को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.  

लिस्ट देखें....