फिल्म के बाद अब पीएम मोदी की वेब सीरीज पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी एक वेब सीरीज को चुनाव आयोग की तरफ से झटका लगा है। चुनाव आयोग ने इस वेब सीरीज को रिलीज कर रहे प्लैटफॉर्म इरॉस नाउ को नोटिस जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं।बता दें कि इससे पहले विवेक ओबेरॉय स्टारर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म "पीएम नरेंद्र मोदी" को चुनाव आयोग ने रिलीज से ठीक एक दिन पहले बैन कर दिया था।
चुनाव आयोग ने अपने एक आदेश में कहा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि 'मोदी-जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' के पांच एपिसोड आपके प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। आपको अगले आदेश तक इसके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को रोकने और इससे संबंधित सभी सामग्री को हटाने के निर्देश दिए जाते हैं।'
बता दें कि पीएम मोदी पर बनी वेब सीरीज 'मोदी: जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन' बनाने वाले उमेश शुक्ला ने बनाया है। इसे मिहिर भूटा ने लिखा है। फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक के जीवन के तीन फेज को दिखाया गया है। जिसे फैजल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने निभाया है।