बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में करंट की चपेट में आने से जख्मी हुआ बिजली कर्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

नालंदा में करंट की चपेट में आने से जख्मी हुआ बिजली कर्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NALANDA : जिले के सोहसराय थाना इलाके के जलालपुर मोहल्ला में तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक बिजली कर्मी जख्मी हो गया। आनन फानन में अन्य कर्मी द्वारा उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं।

बिहारशरीफ के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी मानव बल कर्मी सिकंदर पासवान ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा सूचना दिया गया कि जलालपुर मोहल्ला में किसी मकान का छज्जा गिर जाने के कारण कई घरों का बिजली का तार भी टूट गया है , उसे ठीक करने के लिए जाना है । 

सिकंदर पासवान ने बताया की टीम के साथ ग्रिड से शटडाउन लेने के बाद काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तार जोड़ने के दौरान किसी मकान से रिटर्निग करंट आ गया। जिसकी चपेट में वह आ गया। वहीँ विद्युत विभाग के एसडीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि कर्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जहां उसकी हालत स्थिर है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Suggested News