NALANDA : जिले के रहुई प्रखंड के गैबी गांव में बिजली के 440 का तार जमीन के करीब 5 फीट नीचे आ गई है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण कई बार विभाग के अधिकारियों को गुहार लगा चुके है। लेकिन इस मामले की सुध लेने कोई गांव नही पहुंचा है।
ग्रामीण परमानंद कुमार चंद्रवंशी, सुधीर कुमार, उमेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, भीमराम, भूषणराम, रविंद्र राम , पप्पू कुमार, किशोर प्रसाद व अन्य ने बताया कि गांव में बिजली आपूर्ति के लिए कवर तार के जगह नंगा तार गलियों में ले जाया गया है। गलियों में पीसीसी ढलाई के बाद तार काफी नीचे हो गया है। इसी रास्ते से लोगों का आना जाना रहता है । लोग भय के साए में इस रास्ते से गुजरने को मजबूर है।
ग्रामीणों ने बताया क बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से भी शिकायत की गई है। उनके द्वारा आश्वासन दिया जाता है मगर कोई कर्मी गांव नही जाते है। इस कारण लोग मजबूर होकर दूसरे रास्ते से बाजार या अन्य जगह जाने को मजबूर हो जाते है। जिसके कारण लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट